सरगुजा: सीतापुर थाना इलाके की एक युवती ने केशला निवासी दीपेश तिर्की पर रेप का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है युवक शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. वहीं सीतापुर पुलिस ने आरोपी युवक दीपेश तिर्की के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार, एसपी ने की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप लगा है. सीतापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक दीपेश तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है. सीतापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.