सरगुजा: सीतापुर थाना इलाके में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. एक युवती ने कांसाबेल पुलिस थाने में सीतापुर के रजौटी निवासी विनय खाखा के खिलाफ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार, एसपी ने की कार्रवाई
कांसाबेल थाना पुलिस ने शिकायत के बाद रजौटी निवासी आरोपी विनय खाखा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. मामलें में सीतापुर थाना प्रभारी मनीष धुर्वे ने बताया कि आरोपी विनय खाखा पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. साथ ही जब वह गर्भवती हो गई, तो उसका गर्भपात भी करा दिया.