सरगुजाःसीतापुर थानाक्षेत्र में एक बार फिर रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया. जहां छोटे भाई ने अपने 70 वर्षीय बड़े भाई को बोझ समझ कर मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे ने अपने भाई पर सोते समय धारदार फावड़े से लगातार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
शर्मनाकः काम पर नहीं जाने की वजह से 70 वर्षीय भाई को उतारा मौत के घाट - सीतापुर क्राइंम न्यूज
छोटे भाई ने अपने 70 वर्षीय बड़े भाई को बोझ समझ मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे ने मृतक पर सोते समय धारदार फावड़े से वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
हत्या का पूरा मामला
सीतापुर थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश चंद ने बताया कि ये मामला ग्राम कोट नवापारा का है. जहां 32 वर्षीय चरणसिंह पैंकरा ने अपने 70 वर्षीय बड़े भाई कन्हैयालाल पैंकरा पर सोते समय धारदार फावड़े से सिर पर कई बार वार किया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना गांव के ही एक व्यक्ति ने दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चरण सिंह पैंकरा को अपनी हिरासत में ले लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छोटे भाई ने मृतक की हत्या सिर्फ उसके काम न करने और दिनभर सोते रहने की वजह से कर दी.