सरगुजा:सीतापुर विधानसभा से नव निर्वाचित बीजेपी विधायक रामकुमार टोप्पो गुरुवार को अपने स्कूल पहुंचे. रामकुमार टोप्पो ने अपनी स्कूली पढ़ाई सीतापुर के राजापुर स्कूल से की थी. अपने स्कूल के छात्र जो अब विधायक बन गए हैं उनका स्वागत स्कूल वालों ने जोरदार तरीके से किया. रामकुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इसी स्कूल में उनका बचपन बीता था. यहां के क्लास से पढ़कर वो सेना तक पहुंचे. शिक्षकों से मिलने के बाद रामकुमार टोप्पो ने कहा कि गुरु की शिक्षा का साथ मिला जिससे वो यहां तक का सफर तय कर पाए. वो दिन रात मेहनत कर लोगों का भविष्य बनाने और उनकी समस्याएं दूर करने के लिए काम करेंगे.
विधायक बनने के बाद रामकुमार टोप्पो पहुंचे अपने स्कूल, लोगों का लिया आशीर्वाद - रामकुमार टोप्पो
सीतापुर से नवनिर्वाचित बीेजेपी विधायक रामकुमार टोप्पो अपने स्कूल के शिक्षकों से मिलने पहुंचे. रामकुमार टोप्पो ने कहा कि पहले देश की सेवा के लिए सरहद पर काम किया अब आपकी सेवा के लिए विधायक बनकर आया हूं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 7, 2023, 11:04 PM IST
अपने स्कूल पहुंचे विधायक जी:रामकुमार टोप्पो ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से कहा कि आप अपने स्कूल और गांव को लेकर एक निबंध लिखिए जो सबसे बेहतर निबंध लिखेगा उसी तर्ज पर हम गांव का विकास करेंगे. नव निर्वाचित विधायक राम कुमार टोप्पो ने गांव के लोगों से भी मुलाकात की. रामकुमार ने कहा कि आपके आशीर्वाद से ही इस पद तक पहुंच पाया हूं. गांव का विकास भी अब शहरों की तर्ज पर होगा जिससे गांव और शहर की दूरी खत्म हो सके.
अब गांव में भी होगा विकास: मीडिया से बातचीत में रामकुमार टोप्पो ने कहा कि सीतापुर जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा था उसे विकास के रास्ते पर ले जाना है. काम बड़ा है पर मैं पहले सेना में था तो देश की सेवा के लिए काम करता था अब राजनीति में आया हूं तो राजनीति के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र को आगे ले जाउंगा. लोगों से भी रामकुमार टोप्पो ने अपील करते हुए कहा कि गांव में जो भी दिक्कतें हैं उसको लेकर चर्चा करिए ताकि उसे दूर करने पर हम काम कर सकें