सरगुजा: छत्तीसगढ़ के कांकेर में पत्रकार पर हुए हमले की आग अब तक ठंडी नहीं पड़ी है. लगातार अलग-अलग इलाकों के पत्रकार इस मामले पर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. मंगलवार को घटना से गुस्साए सीतापुर के पत्रकारों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा है.
जानकारी के मुताबिक कांकेर के पत्रकार कमल शुक्ला पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को उस वक़्त हमला कर दिया था,जब एक अन्य पत्रकार के साथ हुई मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज कराने वह थाने गए थे. मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर भी दर्ज की गई. लेकिन आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया. जिसे लेकर पूरे प्रदेश के पत्रकारों में भारी गुस्सा दिख रहा है. आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को लेकर सीतापुर के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सीतापुर SDM को सौंपा है.