सरगुजा:शहीद विद्याचरण शुक्ल की 8वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई. सीतापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (Sitapur Block Congress Committee) ने पार्टी कार्यालय और मंत्री अमरजीत भगत (Minister Amarjit Bhagat) के आवास पर शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की.कांग्रेस पदाधिकारियों ने शुक्ल के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वल्लित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया.
इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में 8 साल पहले हुआ झीरमघाटी नक्सली हमला (jhiramghati naxalite attack) छत्तीसगढ़ के इतिहास में काली स्याही के समान है. इस नक्सल हमले को अब तक कोई नही भूल पाया है. हमले में प्रदेश कांग्रेस ने अपने कई बड़े नेताओं को खो दिया था. जिनमें से एक थे विद्याचरण शुक्ल. उनकी आज पुण्यतिथि है. विद्याचरण झीरमघाटी नक्सल हमले में बुरी तरह से घायल हो गए थे. 17 दिनों तक जिन्दगी और मौत के बीच वे संघर्ष करने के बाद दिल्ली स्थित मेंदाता अस्पताल में 11 में जून को उन्होंने दम तोड़ दिया था. उनके निधन से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था.
'NIA न खुद कर रही और न हमें करने दे रही झीरम हमले की जांच, दाल में कहीं न कहीं काला है'