सरगुजा:नवरात्रि में मां आदिशक्ति के 9 रूपों की पूजा की जाती है. भक्त माता के हर रूप की पूजा कर माता को प्रसन्न करते हैं और मां का आशीर्वाद पाना चाहते हैं. हर कोई यह चाहता है कि माता की कृपा उस पर हो और उसका जीवन खुशहाल बन सके. चैत्र नवरात्रि के मौके पर पंडित योगेश नारायण मिश्र बताते है कि नवरात्रि में किस मंत्र का जाप करना लाभकारी सिध्द होगा.
एक साल में होती है 4 नवरात्रि:पंडित योगेश मिश्र कहते हैं "नवरात्रि देवी की आराधना पर सिद्धि पाने का दिन होता है. वर्ष भर में 4 नवरात्रि मानी गई है, जिसमें चैत्र और शारदीय नवरात्र मुख्य हैं. दो गुप्त नवरात्र होती है, जो साधकों की साधना के लिये उपयुक्त मानी गई हैं. लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्र आम जन के लिये होती है. चैत्र नवरात्र में विशेष रूप से नवमी खास होता है, इस दिन को राममनवमी कहते हैं. इसलिए इस नवरात्र में राम चरित मानस, देवी वंदना, माता सीता की वंदना की जाती है."