सरगुजा :जिला पंचायत चुनाव में भतीजे आदित्येश्वर की निर्णायक बढ़त लेने के बाद पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने ETV भारत से अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि 'बेटे की सफलता से बड़ी खुशी और क्या हो सकती है'.
सिंहदेव ने आदित्येश्वर की क्षमता की तारीफ करते हुए राजनीतिक गुरु होने के नाते उन्हें गुरुमंत्र भी दिया है. सिंहदेव ने कहा कि चुनाव के दौरान आदि ने एक अच्छे जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाई है, लेकिन राजनीति के और भी बहुत से रंग हैं. उनके अंदर किसी काम को करने की जो छटपटाहट है वो अच्छी है. लोगों के कामों को करने के लिये ये छटपटाहट बरकरार रखना जरूरी है.