छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आदित्येश्वर की सफलता पर बोले सिंहदेव- 'बेटे की सफलता से बड़ी खुशी और क्या' - sarguja news update

पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने भतीजे आदित्येश्वर सिंहदेव के पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित मानकर बधाई दी है. उन्होंने भतीजे की जीत को लेकर ETV भारत से खुशी जाहिर की है.

TS Singhdeo
टीएस सिंहदेव

By

Published : Jan 29, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा :जिला पंचायत चुनाव में भतीजे आदित्येश्वर की निर्णायक बढ़त लेने के बाद पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने ETV भारत से अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि 'बेटे की सफलता से बड़ी खुशी और क्या हो सकती है'.

सिंहदेव ने आदित्येश्वर की क्षमता की तारीफ करते हुए राजनीतिक गुरु होने के नाते उन्हें गुरुमंत्र भी दिया है. सिंहदेव ने कहा कि चुनाव के दौरान आदि ने एक अच्छे जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाई है, लेकिन राजनीति के और भी बहुत से रंग हैं. उनके अंदर किसी काम को करने की जो छटपटाहट है वो अच्छी है. लोगों के कामों को करने के लिये ये छटपटाहट बरकरार रखना जरूरी है.

टीएस सिंहदेव

पढ़े:कोंडागांवः पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे स्थानीय विधायक

आदित्येश्वर को दी बधाई दी
सरगुजा जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक-2 से मंत्री के भतीजे आदित्येश्वर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं. मंगलवार को मतदान के बाद जब रूझान आए, तो आदित्येश्वर ने 19 हजार 7 सौ मतों की बढ़त बना ली थी. इसके बाद जीत सुनिश्चित मानकर लोग उन्हें बधाई दे रहे थे. इसी बीच मंत्री सिंहदेव ने भी अपने भतीजे आदित्येश्वर को बधाई दी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details