सरगुजा : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया है. सिंहदेव की चौपाल पहले बकोईं फिर पहाड़कोरजा और पेंड़रखी में लगी.
सिंहदेव ने बताया कि किन गैर आदिवासी परिवारों को मिल पाएगा पट्टा
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चौपाल लगाई इस बीच उन्होंने लोगो की समस्या सुनी और कहा कि जल्द ही नए राशन कार्ड बनेंगे, जो इनकम टैक्स के दायरे में है उन्हें 10 रुपये प्रति किलो चावल मिलेगा.
टीएस सिंहदेव ने चौपाल लगाई
चौपाल में मंत्री ने कहा कि घोषणा पत्र के मुताबिक सभी परिवारों को रियायती दर पर राशन देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही नए राशन कार्ड बनेंगे. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को एक रुपए प्रति किलो चावल तो, जो इनकम टैक्स के दायरे में है उन्हें 10 रुपये प्रति किलो चावल मिलेगा.
- वन अधिकार अधिनियम 2006 के अनुसार छोटे झाड़ के जंगल की कब्जा धारी आदिवासी परिवार को अधिकतम 10 एकड़ तक वन अधिकार पत्र दिया जाएगा.
- गैर आदिवासी परिवारों को भी वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टे दिए जाएंगे. गैर आदिवासी परिवार के लिए 2005 से तीन पीढ़ी तक का कब्जा होना जरूरी है.
- इसके अलावा मंत्री टी एस सिंह देव ने चौपाल में ग्रामीणों को शासन द्वारा लागू विभिन्न योजनाओं को साझा किया और ग्रामीणों की समस्या को जल्द पूरा करने का वादा भी किया इस मौके पर शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग , अनुविभागीय अधिकारी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST