सरगुजा: शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने डीएपी उर्वरक (DAP Fertilizer) की कीमत घटाकर 1200 रुपए प्रति बोरी कर दी है. कीमतों में कमी आने के बाद अब किसानों पर अत्यधिक आर्थिक भार नहीं पड़ेगा. किसान बेहतर ढंग से खेती कर पाएंगे. उर्वरक की कीमत (Fertilizer price) घटने के बाद अब कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. जमाखोरी की जानकारी मिलने के बाद राजस्व और कृषि विभाग की टीम ने उर्वरक विक्रेता को स्टॉक से अधिक यूरिया होने पर नोटिस जारी किया है.
जिले में उर्वरक निर्धारित मूल्य और पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से थोक व फुटकर दुकानों की समय-समय स्टॉक की जांच के निर्देश दिए हैं. एसडीएम प्रदीप साहू के नेतृत्व में तहसीलदार ऋतुराज बिसेन ने शहर के मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित किसान सेवा केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जब पीओएस मशीन (Pos machine) से उर्वरक के स्टॉक का मिलान किया गया तो 30 बोरी अधिक उर्वरक पाया गया. एसडीएम ने बताया कि व्यवसायी द्वारा उर्वरक की कालाबाजारी के उद्देश्य से इसे स्टॉक किया गया था और चालाकी से पीओएस मशीन में दिखा दिया गया कि उन्होंने 30 बोरी उर्वरक को बेच दिया है. पीओएस मशीन व स्टॉक के भौतिक सत्यापन के दौरान इसकी पुष्टि हुई है. जिसके बाद किसान सेवा केंद्र के संचालक कविता पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.