छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Surguja Indoor Stadium: बिलासपुर और सरगुजा के खिलाड़ियों के लिये खुशखबरी, यहां बनेगा शूटिंग रेंज - Surguja Indoor Stadium

सरगुजा में गांधी स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए जल्द चालू कर दिया जाएगा. राज्य श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने गांधी स्टेडियम में चल रहे इनडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. खास बात यह है कि बिलासपुर और सरगुजा संभाग के खिलाड़ियों को दूर नहीं जाना पड़ेगा. अब तो इनडोर स्टेडियम में शूटिंग रेंज भी बनेगा.

chhattisgarh
इनडोर स्टेडियम का निरीक्षण

By

Published : Jan 30, 2022, 9:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:बिलासपुर और सरगुजा संभाग के लिए बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है. यह उपलब्धि क्षेत्र के उन खिलाड़ियों के लिये है जो शूटिंग में रुचि रखते हैं. लेकिन अब सरगुजा में शूटिंग रेंज बनने जा रहा है. जिससे क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे. यह उत्तरी छत्तीसगढ़ का पहला शूटिंग रेंज होगा. अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में शूटिंग रेंज इनडोर स्टेडियम में बनेगा. खिलाड़ी शूटिंग, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बैडमिंटन जैसे खेल एक छत के नीचे खेल पाएंगे.

यह भी पढ़ें:केंद्र के पैसे से हो रहे गरीबों के घर-स्मार्ट सिटी और नल-जल योजना के काम, कंगाल हो चुकी छत्तीसगढ़ सरकार : बृजमोहन अग्रवाल

इनडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण
राज्य श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने गांधी स्टेडियम में चल रहे इनडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इनडोर खेलों के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए साढ़े आठ करोड़ रुपये का प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम से खेल मंत्रालय को भेजा गया है. अम्बिकापुर विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के विशेष प्रयास से इनडोर स्टेडियम की लिए साढ़े चार करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली. निविदा के बाद 4.06 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है.


इंडोर स्टेडियम में बनेगा शूटिंग रेंज
इस इनडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रैक तैयार किए जाएंगे. इंडोर स्टेडियम में एक शूटिंग रेंज भी बनाया जाएगा. निशानेबाजी का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को इस शूटिंग रेंज से अपनी प्रतिभा निखारने में मदद मिलेगी. सरगुजा और बिलासपुर संभाग के लिये यह पहला सर्व सुविधायुक्त शूटिंग रेंज होगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details