सरगुजा: छत्तीसगढ़ की एक और बिटिया ने राज्य का नाम रोशन किया है. अंबिकापुर की रहने वाली शिवानी वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में खेलने चीन जाएंगी. ये न सिर्फ सरगुजा के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. शिवानी ने इस खेल में अब तक 3 गोल्ड मेडल जीते हैं. राजस्थान में आयोजित प्रतियोगिता शिवानी ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल अपने नाम किया है. इससे शिवानी की इस खेल में कुशलता और निपुणता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री और सांसद ने की शिवानी की मदद
शिवानी को चीन में होने वाले वर्ल्ड मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 2 लाख रुपये से ज्यादा की जरूरत थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद रेणुका सिंह ने उन्हें 1-1 लाख रुपये की मदद की है. जिससे चीन जाने की राह आसान हो गई है. बाकी के पैसे शिवानी के घर वाले इकट्ठा कर रहे हैं.