सरगुजा :
सरगुजा सेक्स सॉर्टेड सीमेन तकनीक (sex sorted seamen technique) से कृत्रिम गर्भाधान के क्षेत्र में नवाचार करने वाला छत्तीसगढ़ का पहला जिला बन गया है. जुलाई 2020 में शुरू इस नवाचार के सकारात्मक परिणामस्वरूप अगस्त माह में दो गायों का कृत्रिम गर्भाधान (artificial insemination) कराया गया था. इसके बाद इन दोनों गायों ने बछिया को जन्म दिया है. यहां बता दें कि कलेक्टर संजीव कुमार झा के सफल मार्गदर्शन में पशुचिकित्सा विभाग ने अमेरिकन तकनीक सेक्स सॉर्टेड सीमेन के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल सुधार कार्यक्रम की शुरुआत पिछले वर्ष जुलाई माह में शुरू की थी.
जिला प्रशासन ने स्वीकृत किये 3 लाख रुपये
जिले के 7 विकासखंडों के विभिन्न ग्रामों के 200 गायों का इस तकनीक से कृत्रिम गर्भाधान कराया गया है. इस नवाचार के लिए जिला प्रशासन की ओर से पशु रोगी कल्याण समिति के माध्यम से 3 लाख रुपये पशु चिकित्सा विभाग को स्वीकृत किये गये हैं. यह एक अमेरिकी तकनीक है, जिसका पेटेंट अमेरिका की एसटी जेनेटिक्स के पास है. यह पूरी दुनिया को सेक्स सॉर्टेड सीमेन उपलब्ध कराती है. सरगुजा जिले में सेक्स सॉर्टेड सीमेन को लाइवस्टोक डेवलपमेंट बोर्ड उत्तराखंड से मंगाया गया है.
75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करा रहे तकनीक