छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरगुजा में 7 दिन का पूर्ण लॉकडाउन , उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई - Corona infection prevention

सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने आदेश जारी करते हुए अंबिकापुर, बतौली और सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र इलाके में 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फैसला लिया गया है.

seven-day-full-lockdown-at-surguja
सरगुजा में 7 दिन का पूर्ण लॉकडाउन

By

Published : Sep 23, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके रोकथाम के लिए अंबिकापुर, बतौली और सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र इलाके में 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने आदेश जारी करते हुए इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूर्ण लॉकडाउन किए जाने के आदेश जारी किए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेवजह घर से न निकलें. कलेक्टर ने आदेश में बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

पढ़ें:पुलिस लाइन में घुसा विशाल अजगर, कंट्रोल रूम में फोन कर मांगी मदद

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. वायरस की वजह से गंभीर मरीजों की मौत भी हो रही है. हालातों को देखते हुए कई जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों लॉकडाउन लागू किया गया है. लगातार बढ़ते संक्रमण के दायरे ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

पढ़ें:किसानों का हल्लाबोल: 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान, 20 से ज्यादा संगठनों ने दिया समर्थन

कोरोना के ताजा आंकड़े

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. आए दिन हजारों की संख्या में नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार देर शाम तक प्रदेश में 2 हजार 736 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 90 हजार 917 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. कुल 718 लोगों की मौत भी हो चुकी है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ से सामने आए हैं. प्रशासन ने कई निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details