सरगुजा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके रोकथाम के लिए अंबिकापुर, बतौली और सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र इलाके में 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने आदेश जारी करते हुए इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूर्ण लॉकडाउन किए जाने के आदेश जारी किए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेवजह घर से न निकलें. कलेक्टर ने आदेश में बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
पढ़ें:पुलिस लाइन में घुसा विशाल अजगर, कंट्रोल रूम में फोन कर मांगी मदद
बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. वायरस की वजह से गंभीर मरीजों की मौत भी हो रही है. हालातों को देखते हुए कई जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों लॉकडाउन लागू किया गया है. लगातार बढ़ते संक्रमण के दायरे ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.