सरगुजा :भारत सरकार के गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार सोमवार को सरगुजा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ के एंटी नक्सल ट्रेनिंग स्कूल केपी गांव का दौरा किया. यहां प्रशिक्षण लेने वाले जवानों से मुलाकात कर उन्हें आवश्यक टिप्स दिए. डेढ़ घंटे से अधिक समय तक जवानों से सीधा संवाद कर उनकी हौसला अफजाई की.
पढ़ें-बीजापुर: मुठभेड़ में जवानों से बचकर भागे नक्सली, हथियार बरामद
सरगुजा दौरे पर पहुंचे गृह मंत्रालय भारत सरकार के वरिष्ठ सलाहकार के विजय कुमार जवानों से मिले. उन्होंने केपी गांव में 196 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कार्मिकों को प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दी. विजय कुमार ने छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में नक्सल उन्मूलन के प्रति बल दिया. उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षुओं, प्रशिक्षक और अधिकारियों से कहा कि कमांडर के तौर पर वे अच्छी आदतों को अपनाएं और तैयारियों की समीक्षा करें.