सरगुजा: प्रदेश में सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराए जाने वाले धान के बीज में खराबी सामने आई है. बताया जा रहा है कि धान में घून लगा हुआ था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से की है.
'भाजपा किसानों को खराब बीज भेजकर कर्ज में डूबने पर कर रही है 'भाजपा किसानों को खराब बीज भेजकर कर्ज में डूबने पर कर रही है मजबूर'मजबूर' किसानों की शिकायत पर कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता सहकारी समिति गए, जिसके बाद बीज निगम, कृषि विभाग सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में धान की जांच की गई. जांच में धान को गुणवत्ताविहीन पाया गया.
बीजेपी पर साधा निशाना
राकेश गुप्ता ने बताया की नेशनल सीड कॉरपोरेशन से यह बीज लिया गया था, जो खराब निकला है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए राकेश ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है और ऐसा बीज भेजकर किसानों को कर्ज में डूबने पर मजबूर कर रही है.
मामले की होगी जांच
बता दें की धान की साधारण किस्म एमटीयू-टेन-टेन के बीज में यह खराबी पाई गई है. इसे लेकर में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव केडीपी राव ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. साथ ही खराब धान के बीज को रोका जायेगा.