सरगुजा: 3 हाथियों की मौत के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने विभाग के बलरामपुर वन मंडल से SDO केएस खूंटिया को निलंबित कर दिया है. साथ ही DFO प्रणय मिश्रा पर नियमों के उलंघन को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पहली कार्रवाई करते हुए पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी ने बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर अनिल सिंह के खिलाफ जांच शुरू कराते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था. जिसके बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
3 हाथियों की मौत मामले में रेंजर के बाद SDO पर निलंबन की गाज, DFO को शो कॉज नोटिस - action on 3 elephants death case
3 हाथियों की मौत के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. DFO प्रणय मिश्रा को नियमों के उलंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बलरामपुर वन मंडल से SDO केएस खूंटिया को निलंबित कर दिया है.
दरअसल, तीन दिन के अंदर एक ही दल के चार हाथियों की मौत ने वन विभाग को हिला कर रख दिया था. बता दें की 3 हाथियों की मौत में एक हथिनी गर्भवती थी जिसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो चुकी है. एक साथ कई हाथियों की मौत होने के कारणविभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. बुधवार को पीसीसीएफ सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अलग-अलग दो जंगलों में हाथियों का पोस्टमार्टम कर बिसरा संरक्षित किया गया था.
पढ़ें:कोरोना संकट : पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, दिल्ली पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
इन मामलों के बाद से सरकार और वन विभाग मंत्रालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे. साथ ही कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा था. बता दें मामले में एक DFO रेंज के अधिकारी पर अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम के उलंघन के लिए कार्रवाई की जा रही है. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.