सरगुजा: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन मुख्यालय अंबिकापुर में बड़ा सियासी बवाल देखने को मिला. अंबिकापुर SDM कार्यालय के सामने भाजपा और कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए. बीजेपी प्रत्याशी ने कांगेस कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल, सोमवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी. नामांकन वापस लिए जाने का समय समाप्त होने के कुछ देर पहले अंबिकापुर के जाकिर हुसैन वार्ड से भाजपा प्रत्याशी सतपाल सिंह अरोरा का नाम वापस लेने की खबर आई.
पढ़ें :VIDEO : SDM कार्यालय के सामने बवाल, बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत
इसके बाद भाजपा नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच बहस हो गई. ये बहस भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं के बीच हाथापाई में तब्दील हो गई. भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उनके प्रत्याशी पर दबाव डालकर कांग्रेस उनका नामांकन वापस करा रही थी.