छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी के नाम वापस लेने पर हंगामा, कांग्रेस पर दबाव बनाने का आरोप - सरगुजा

सरगुजा SDM कार्यालय के सामने हुई कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने चौंकाने वाला बयान दिया है.

SCRAMBLE between bjp and congress in sarguja
कांग्रेस पर गंभीर आरोप

By

Published : Dec 9, 2019, 8:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन मुख्यालय अंबिकापुर में बड़ा सियासी बवाल देखने को मिला. अंबिकापुर SDM कार्यालय के सामने भाजपा और कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए. बीजेपी प्रत्याशी ने कांगेस कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस पर दबाव बनाने का आरोप

दरअसल, सोमवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी. नामांकन वापस लिए जाने का समय समाप्त होने के कुछ देर पहले अंबिकापुर के जाकिर हुसैन वार्ड से भाजपा प्रत्याशी सतपाल सिंह अरोरा का नाम वापस लेने की खबर आई.

पढ़ें :VIDEO : SDM कार्यालय के सामने बवाल, बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

इसके बाद भाजपा नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच बहस हो गई. ये बहस भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं के बीच हाथापाई में तब्दील हो गई. भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उनके प्रत्याशी पर दबाव डालकर कांग्रेस उनका नामांकन वापस करा रही थी.

ASP ने संभाला मोर्चा
SDM कार्यालय के सामने दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई हालांकि कुछ देर बाद पुलिस बल सहित जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया.

पढ़ें :नगर सरकार : अंबिकापुर के वार्ड 20 की जनता की राय

'कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनाया दबाव'

बीजेपी प्रत्याशी सतपाल सिंह अरोरा ने आरोप लगाया कि 'उन्हें कांग्रेस के आजाद खान और उसके साथियों ने नाम वापसी का प्रलोभन दिया और गाड़ी में बैठा कर ले गए. इस बीच बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचाया और तहसील कार्यालय तक ले गए'. वहीं कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details