सरगुजा:संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद प्रदेश में स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है. संक्रमण दर में आई कमी के बाद अब प्रशासन ने स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने 14 फरवरी से स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया (Schools reopen in sarguja) है. प्रशासन के निर्देश के उपरांत 34 दिनों बाद सोमवार से कक्षाएं संचालित होंगी. फिलहाल कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी. जबकि कक्षा 1 से 5वीं तक की कक्षाओं के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा. सम्भावना जताई जा रही है कि अगले सोमवार से निचली कक्षाओं का संचालन भी शुरू हो जाए.
यह भी पढ़ें:chhattisgarh corona update: प्रदेश में नहीं घट रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, शनिवार को 13 की मौत
कोरोना की तीसरे लहर की दस्तक के बाद बंद हुए थे स्कूल
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण दर में वृद्धि के बाद कलेक्टर ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया (Effect of third wave of corona on education in Surguja) था. संक्रमण दर 4 फीसदी के ऊपर जाने पर शहरी क्षेत्र में 10 जनवरी को नाइट कर्फ्यू लागू करने के साथ ही स्कूलों को बंद किया गया था. जबकि दो दिनों बाद जिलेभर के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था. कलेक्टर के इस निर्देश के बाद निजी और शासकीय स्कूलों की कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित की जा रही थी. स्कूलों के ऑनलाइन संचालन के दौरान निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा लगातार स्कूलों को खोलने की मांग भी की जा रही थी. जिसके बाद प्रशासन ने स्कूलों को सैनिटाइज कर फिर से खोलने की तैयारी करने के निर्देश दिए थे. अब कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे ने स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. अब 34 दिनों के बाद 14 फरवरी से स्कूल खुलेंगे. शिक्षा विभाग ने फिलहाल कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को संचालित करने का आदेश जारी किया है.