छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कर रही है खेल प्राधिकरण का गठन - chhattisgarh ka khel

सरगुजा जिले में शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.आयोजन 16 सितंबर से 19 सितंबर तक होगा.

परिवार कल्याण मंत्री टी. एस. सिंहदेव

By

Published : Sep 17, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: उन्नीसवें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 सितंबर से 19 सितंबर तक होगा.

खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कर रही है खेल प्राधिकरण का गठन

इस प्रतियोगिता में बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, जशपुर, जांजगीर, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, कोरिया, रायपुर, राजनांदगांव और सरगुजा जिला सहित कुल 12 जोन के 2 हजार 200 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. प्रत्येक जोन से 100 बालक और 87 बालिकाएं है.

इस प्रतियोगिता को लेकर टी. एस. सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल के स्तर को सुधारने के लिए और खेल प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य शासन विभिन्न स्तर पर ठोस पहल कर रही है. खेल प्रतिभाओं का कम उम्र में ही पहचान बनाना यह बहुत अच्छी बात है. आने वाले दिनों में खेल के प्रति गंभीरता एवं समर्पित भाव से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश में राज्य शासन द्वारा खेल प्राधिकरण के गठन का निर्णय लिया गया है.साथ ही टीएस सिंहदेव ने यह भी कहा कि अलग-अलग जगहों पर कोचेस की व्यवस्था होगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details