Ambikapur News: सरगुजा की बेटी ने हरियाणा को दिलाई जीत, नेशनल चैंपियनशिप जीता गोल्ड - सरगुजा की बेटी ने हरियाणा को दिलाई जीत
छत्तीसगढ़ के सरगुजा की टारगेट बॉल खिलाड़ी रिंकी सिंह ने हरियाणा की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है. रिंकी सिंह को बेस्ट शूटर का खिताब मिला है. National target ball Championship 2023
टारगेट बॉल खिलाड़ी रिंकी सिंह
By
Published : Jun 6, 2023, 5:03 PM IST
|
Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
सरगुजा:टारगेट बॉल खिलाड़ी रिंकी सिंह ने नेशनल चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल हासिल किया है. रिंकी सिंह को बेस्ट शूटर का खिताब मिला है. बड़ी बात यह है कि खिलाड़ी का चयन हरियाणा की टीम में किया गया था. नेशनल चैंपियनशिप में रिंकी ने टीम की कप्तान के रूप में हरियाणा का नेतृत्व किया.
हरियाणा महिला टीम का किया नेतृत्व: उत्तर प्रदेश के मथुरा में 10वीं राष्ट्रीय टारगेटबॉल चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता के लिए सरगुजा की टारगेटबॉल खिलाड़ी कुमारी रिंकी सिंह का चयन हरियाणा की टीम में किया गया. हरियाणा ने रिंकी को अपने टीम का कैप्टन बनाकर मौका दिया.
"अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकी सिंह ने राष्ट्रीय टारगेटबॉल चैंपियनशिप में बेस्ट शूटर का खिलाब हासिल किया है. 7वीं फेडरेशन कप प्रतियोगिता में भी रिंकी बेस्ट शूटर रही हैं. हरियाणा टीम के लिए खेलते हुए रिंकी ने गोल्ड मेडल जीता है."- राजेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कोच
छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन: कुमारी रिंकी छत्तीसगढ़ के सरगुजा की अंतरराष्ट्रीय टारगेट बॉल खिलाड़ी हैं. उसने सरगुजा संभाग और छत्तीसगढ़ की मेजबानी की है. जबकि इस बार 10वीं राष्ट्रीय टारगेट बॉल चैंपियनशिप और 7वीं फेडरेशन कप प्रतियोगिता में हरियाणा महिला टीम का नेतृत्व किया.
राष्ट्रीय रेफरी की दी है परीक्षा: रिंकी ने छत्तीसगढ़ की ओर से टारगेटबॉल खेल का राष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिनिधित्व किया. साथ ही राष्ट्रीय रेफरी की परीक्षा भी दी है. रिंकी सिंह शुरू से ही टारगेटबाल खेल की उत्कृष्ट खिलाड़ी रही हैं. रिंकी सिंह कई बड़े राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल चुकी है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हो चुकी है.