सरगुजा: देश भर में गांधी जयंती को लेकर अलग-अलग आयोजन किया गया. बापू की 150वीं जयंती पर अंबिकापुर के युवाओं ने लोगों को कार डस्टबिन बांटकर गांधी जी को याद किया.
सरगुजा : गांधी जयंती पर युवाओं ने दिया स्वच्छता का संदेश, लोगों को बांटे कार डस्टबिन - स्वच्छ्ता का संदेश
बापू की 150वीं जयंती पर अम्बिकापुर के युवाओं ने कार डस्टबिन वितरित कर राष्ट्रपिता को याद किया
दरअसल अंबिकापुर के युवाओं ने गांधी चौक से आने जाने वाली कार को रुकवाकर न सिर्फ कार डस्टबीन दिया, बल्कि उन्हें स्वच्छ्ता का संदेश देते हुए कचरा यहां-वहां न फेंकने की भी सलाह दी.
नगर निगम ने नही किया समर्थन फिर भी मकसद पुरा
कार डस्टबिन बांटने की योजना जुलाई महीने में बनाई गई थी. युवाओं ने नगर निगम और प्रशासन से भी सहयोग मांगा था. लेकिन नगर निगम और प्रशासन की ओर से जब कोई सहयोग नहीं किया गया तो, युवाओं ने अपने खर्च पर ही पूरे शहर में कार डस्टबिन वितरण का फैसला किया. अब तक 2200 कार डस्टबीन अंबिकापुर में बांटी जा चुकी हैं.