छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजावासियों की बजट से क्या हैं उम्मीदें ? - सरगुजा के युवाओं को रोजगार की मांग

छत्तीसगढ़ सरकार 1 मार्च को बजट पेश करने जा रही है. कोरोना महामारी से जूझने के बाद सरकार का यह पहला बजट है. ऐसे में इस खास बजट में लोगों को क्या उम्मीद है. सरगुज़ा के लोगों से ETV भारत ने जाना की क्या उम्मीद है बजट से...

sarguja-youth-and-people-expect-from-budget-2021-in-chhattisgarh-government
सरगुजावासियों की बजट से क्या हैं उम्मीदें ?

By

Published : Feb 28, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ सरकार 2021-22 के लिए बजट पेश करने जा रही है. सरकार बजट में कमोबेश हर वर्ग को संतुष्ट करने का हर प्रयास करती है. लिहाजा ETV भारत की टीम ने सरगुजा के लोगों से जाना की बजट से उनको क्या उम्मीदें हैं.

बजट में अनियमित कर्मचारी अपने नियमितीकरण के प्रावधान की बाट जोह रहे हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि बजट में उनके लिए प्रावधान किए जाएंगे. कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था. मध्यमवर्गीय लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.

गरीब और किसान के जेब में सीधे पैसा पहुंचाया

भूपेश सरकार बार-बार कह रही है. हमने गरीब और किसान के जेब में सीधे पैसा पहुंचाया है. वो पैसा बाजार में दिखता है, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में आर्थिक मंदी का असर नहीं दिखा. सरकार के इस शिगूफे पर एक मध्यम वर्गीय युवक ने कहा कि मध्यम वर्गीय लोगों के जेब तक भी सरकार पैसा पहुंचाए. उन पैसों को बाजार में खर्च करेंगे और अपनी जरूरतें पूरी करेंगे.

सरगुजावासियों की बजट से क्या हैं उम्मीदें पार्ट-1

युवा वर्ग उद्योग की मांग कर रहा
सरगुजा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ट्रामा सेंटर न्यूरो सर्जन की बड़ी मांग है. इसके साथ ही युवा वर्ग उद्योग की मांग कर रहा है, ताकि प्राइवेट उद्योग में ही सही रोजगार मिल सके.

सरगुजावासियों की बजट से क्या हैं उम्मीदें पार्ट-2

1 मार्च को खुलेगा सरकारी पिटारा
बहरहाल, बहुत सी उम्मीदें इस बजट से लोगों को है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे हैं. जब अपना सूटकेश खोलेंगे, तभी यह सामने आएगा की सरकार के पिटारे से किसके लिए क्या निकला. किसे-किसे निराशा हाथ लगी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details