सरगुजा: विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर हम आपको मिलवा रहे हैं छत्तीसगढ़ की पैड टीम से. सरगुजा साइंस ग्रुप के डायरेक्टर अंचल ओझा 2014 से ऐसी जागरूकता फैला रहे हैं कि उन्हें लोग पैड मैन कहकर बुलाने लगे हैं. उनकी टीम माहवारी के प्रति जागरूकता फैला रही है. खासतौर पर गांव की महिलाओं को अवेयर किया जाता है. अंचल कहते हैं कि महिलाएं और लड़कियां घर में भी इसकी बात नहीं करती, जिसे बदलना होगा.
ग्रुप की सदस्य सरगुजा संभाग के गांव-गांव में जाकर आदिवासी महिलाओं को जागरूक करती हैं. उन्हें माहवारी के समय की जाने वाली विशेष सुरक्षा की जानकारी देती हैं और मुफ्त में सेनिटरी नैपकिन भी देती हैं. अंचल कहते हैं कि इस काम में जो सबसे बड़ी चुनौती है, वो है ग्रामीण महिलाओं को माहवारी पर बात करने और सेनिटरी पैड के उपयोग के लिए तैयार करना. ग्रुप के सदस्य न सिर्फ सेनिटरी नैपकिन देकर उसका उपयोग सिखाते हैं, बल्कि हर महीने इस बात का फॉलोअप भी लेते हैं कि महिलाएं सेनिटरी पैड का उपयोग कर रही हैं या नहीं.
70 से अधिक सरकारी स्कूल जुड़े