सरगुजा : छत्तीसगढ़ में चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है.इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने नया नवाचार किया है. जिसके तहत सरगुजा जिले में अब पशु सखी और बीमा सखी अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करेंगी. गांव के हर मोहल्ले के हर घर तक दखल रखने वाली ये सखी अब मतदान सखी जैसा काम भी करेंगी.
अच्छे काम के लिए सम्मान :जिला प्रशासन ने अच्छा काम करने वाली पशु और बीमा सखियों को सम्मानित किया है. इसके साथ ही दोनों काम करने वाली सखियों को ट्रेनिंग भी दी है.ताकि पशु और बीमा सखी का काम करने वाली महिलाएं ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मतदान के लिए जागरुक करने का काम करें. आपको बता दें कि जिले में 555 पशु सखी और 25 बीमा सखी काम कर रही हैं. इन सखियों की खास बात ये है कि इन सखियों की हर घर तक पहुंच है.इसलिए प्रशासन इस नेटवर्क का लाभ लेना चाहती है.
"आज बेहतर काम करने वाली पशु सखियों को सम्मानित किया गया है. साथ ही यह शपथ दिलाई है कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करेंगी. ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके" -डॉ. चन्द्र कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पशु चिकित्सक