छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Netta D Souza Surguja Visit: सरगुजा पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा, जीत का किया दावा - Sarguja news

Netta D Souza Surguja Visit: महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा सरगुजा पहुंची. सरगुजा संभाग के 14 सीटों के दावेदारों से वो वन टू वन चर्चा कर रही हैं. रविवार को भी ये चर्चा जारी रहेगी. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नेट्टा डिसूजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है.

Mahila Congress National President Netta D Souza
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2023, 7:42 PM IST

सरगुजा पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा

सरगुजा:महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ कांग्रेस में स्क्रीनिंग कमेटी की मेंबर नेट्टा डिसूजा शनिवार को अम्बिकापुर पहुंची. यहां उन्होंने 14 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के दावेदारों से वन टू वन चर्चा की. दरअसल, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. वहीं, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष का सरगुजा संभाग में दौरा काफी अहम माना जा रहा है. संभाग के 14 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए ये दौरा खास माना जा रहा है. ईटीवी भारत ने नेट्टा डिसूजा से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सरगुजा में भी कांग्रेस के पक्ष में पूरा माहौल है.

संभाग के 6 जिलों के दावेदारों से करेंगे मुलाकात :अपने दौरे के पहले दिन नेट्टा डिसूजा सरगुजा संभाग के 6 जिलें में से तीन जिले के दावेदारों से मिलीं. इसमें सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर, सीतापुर, लुंड्रा, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, सामरी और रामानुजगंज विधानसभा सीट के दावेदार शामिल हैं. वहीं दूसरे दिन रविवार को बचे हुए तीन जिले जशपुर, कोरिया और एमसीबी का दौरा करेंगी. जिसमें जशपुर के कुनकुरी, पत्थलगांव में वह जाएंगी. यहां के दावेदारों से वन टू वन चर्चा करेंगी.

हम आजाद भारत में हैं. हम जहां चाहे जा सकते हैं. यहां हम कांग्रेस के लोगों से मिलने आए हैं. यहां कांग्रेस के पक्ष में पूरा माहौल है. कांग्रेस यहां की 14 सीटों पर जीत रही है. स्थानीय विवादों कोई मुद्दा नहीं है. यहां लोग मुद्दा बना रहे हैं. -नेट्टा डिसूजा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला कांग्रेस

Congress Black Letter Against BJP: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी घमासान, कांग्रेस ने जारी किया बीजेपी का काला चिट्ठा, 212 प्वाइंट के आधार पर लगाया आरोप !
Kumari Selja Statement On One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलीं कुमारी शैलजा, बीजेपी के नेताओं को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं
Rahul Gandhi Visit To Chhattisgarh: राहुल गांधी का बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला, हम झूठा वादा नहीं करते, जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं, कांग्रेस का काम नफरत फैलाना नहीं !

बातचीत के दौरान स्क्रीनिंग कमेटी की मेंबर ने पार्टी के अंदर की बातें खुलकर नहीं कही. बता दें कि आज प्रदेश में राहुल गांधी का भी दौरा है. लगातार बड़े नेताओं का प्रदेश में दौरा हो रहा है. इस बीच जल्द ही कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details