अंबिकापुर : सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने मोदी कैबिनेट में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके शपथ लेते ही सरगुजा में खुशी की लहर देखी गई. लोग उत्साह से झूम उठे. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने जमकर ढोल-नगाड़े बजाए.
मोदी कैबिनेट : रेणुका सिंह के शपथ लेते ही सरगुजा में जमकर बजे ढोल-नगाड़े, हुई शानदार आतिशबाजी - सरगुजा सांसद रेणुका सिंह
सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने मोदी कैबिनेट में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
रेणुका सिंह के शपथ लेते ही सरगुजा में जमकर बजे ढोल-नगाड़े
शानदार आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी समेत 58 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. इसमें 24 कैबिनेट मंत्री शामिल हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST