सरगुजा:नरेंद्र मोदी आज से प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रहे हैं. आज शाम मोदी पीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. उनके साथ ही मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे. सरगुजा सांसद रेणुका सिंह के भी मंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है.
रेणुका सिंह बन सकती हैं मंत्री रेणुका सिंह के मोदी मंत्रिमंडल शामिल होने की संभावना
संभावना जताई जा रही है कि सरगुजा सांसद रेणुका सिंह मोदी मंत्रिमंडल शामिल हो सकती हैं. पीएमओ से फोन आने के बाद दिल्ली में उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. बीजेपी नेता अनुराग सिंह देव ने इसकी जानकारी दी है.
करीब एक लाख मतों से जीतीं थी रेणुका
भाजपा की रेणुका सिंह को 663711 मत हासिल हुए जबकि कांग्रेस के खेलसाय सिंह को 505838 मत हासिल हुए. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के शा देवी पोवा 24269 मत हासिल कर तीसरे और बीएसपी की माया भगत 8344 मत हासिल कर चौथे स्थान पर रहीं. इस सीट पर 29049 मत नोटा को प्राप्त हुए, जोकि दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के अलावा मिले मतों के बाद सबसे अधिक है. कुल मिले मतों में भाजपा को 51.22, कांग्रेस को 39.5, बीएसपी को 1.45, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 1.91 तथा नोटा को 2.29 प्रतिशत हासिल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेगें शपथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शपथ ग्रहण से पहले शाम 4.30 बजे मंत्री पद की शपथ लेने वाले सांसदों से पीएम आवास में मुलाकात करेंगे.