सरगुजा: जिले में कुल 139 ऐसे लोग हैं जो देश भर के रेड जोन से सरगुजा आए हुए हैं. ऐसे लोगों को क्वॉरेंटाइन में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इनमें 117 वो स्टूडेंट्स हैं जो राजस्थान के कोटा से लाए गए थे. 22 ऐसे लोग हैं जो रेड जोन, इंदौर, भोपाल, दिल्ली, पंजाब, प. बंगाल और तेलंगाना से सरगुजा आए हुए हैं, जिनपर प्रशासन की खास नजर है.
स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों को क्वॉरेंटाइऩ किया है, लेकिन सरगुजा में लगातार क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन की शिकायतें आम हो रही हैं. वहीं रसूखदार लोग अधिकारियों को धमकाने से भी नहीं चूक रहे हैं. लोग अपने घरों से खाना ले जाकर अपने परिजनों को खिलाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में फिर क्वॉरेंटाइन का मतलब ही नहीं रह जाता है. लिहाजा अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्ती के मूड में है जो रेड जोन से आए हैं, ऐसे लोग अब अगर जरा भी नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उन पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी. साथ ही केस भी दर्ज किया जाएगा.