सरगुजा:जनजातीय बाहुल्य सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा दंश कनेक्टिविटी का है. सड़क, हवाई या फिर रेल मार्ग हर तरफ से सरगुजा उपेक्षित रहा है. खासकर रेल विस्तार की मांग देश की आजादी के बाद से ही हो रही है. लेकिन किसी भी सत्ता को सरगुजा की तकलीफ नहीं दिखी. आज भी जिले में रेल विस्तार अधूरा है.
वहीं छत्तीसगढ़ की रेल समस्या, मांगों और मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ( Rajya Sabha MP Saroj Pandey) ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मुलाकात की. दरअसल, छत्तीसगढ़ में एक महीने में 49 ट्रेनें रद्द हुईं हैं. यात्रियों को रिफंड के लिए भी घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.
सरगुजा मांगे रेल विस्तार:रेल विस्तार के लिएबीच-बीच में आंदोलन तेज होते हैं, और फिर खुद शांत हो जाते हैं. एक बार फिर सरगुजा में लोग तेजी से मांग कर रहे हैं. लगातार ट्वीट और चिट्ठियों का दौर चल रहा है. सोशल साइट्स पर #सरगुजा_मांगे_रेल_विस्तार ट्रेंड कर रहा है.
रेल मंत्री के आने की सूचना :ऐसा तब हुआ जब सोशल साइट्स पर सूचना फैलने लगी कि केंद्रीय रेल मंत्री अम्बिकापुर आने वाले हैं. 14 मई को वो अम्बिकापुर से दिल्ली के लिये सीधी ट्रेन की सौगात देंगे. इसके साथ ही रेल विस्तार ले घोषणाओं की भी अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि इस विषय में रेल प्रबंधन ने किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार कर दिया था.
आमंत्रण पत्र भी हुये वायरल:हद तो तब हो गई जब दो दिन से सोशल साइट्स में रेल मंत्री के आगमन का आमंत्रण पत्र तक वायरल हो गया. लोग आशान्वित थे कि रेल मंत्री आयेंगे तो लोग उनसे विस्तार की मांग करेंगे. लेकिन हवा की सूचना हवा में ही रह गई और अब 14 मई को कोई भी आयोजन नहीं है. अब बताया जा रहा है कि उक्त कार्यक्रम मई महीने के अंतिम सप्ताह में होगा.