सरगुजा:छत्तीसगढ़ में कटघोरा में एक साथ कोरोना वायरस से संक्रमित 7 नए मरीज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. प्रदेश में कोरोना के 18 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें अकेले कोरबा से 10 पॉजिटिव केस मिले हैं. जिले में पाए गए 10 में से 9 मरीजों का संबंध कटघोरा की मस्जिद से है. यहां 16 जमाती ठहरे हुए थे. कटघोरा राज्य का पहला और इकलौता कोरोना हॉट स्पॉट के तौर पर स्थापित हो चुका है.
कोरबा में कोरोना पॉजिटिव मिलने से सरगुजा हुआ सतर्क, सीमाओं को किया गया सील - chhattisgarh corona news
जिला प्रशासन ने की जिले की सीमा से लगती रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर जिले की सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि सिर्फ खाद्दान्न वाहनों को जांच के बाद जिले में प्रवेश जाने दिया जाएगा.
![कोरबा में कोरोना पॉजिटिव मिलने से सरगुजा हुआ सतर्क, सीमाओं को किया गया सील sarguja alert due to getting Corona positive in Korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6730582-904-6730582-1586450447743.jpg)
सारांश मित्तर कलेक्टर
जिला प्रशासन ने की जिले की सीमा को रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर जिले की सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि सिर्फ खाद्दान्न वाहनों को जांच के बाद जिले में प्रवेश दिया जाएगा.
कटघोरा में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या के बाद फैसला लिया गया. कलेक्टर सारांश मित्तर ने सभी इंसिडेंट कमांडरों को निर्देश जारी किए है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST