छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजाः कोरोना की जांच के लिए महिला सफाईकर्मियों का लिया गया सैंपल - cleaning staff in Surguja

अब तक अंबिकापुर में 124 रैंडम टेस्ट में से 87 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. कोरोना से बचाव के लिए यहां प्रशासन तत्पर है.

samples collection of cleaning staffs collected for covid 19 test
सफाई कर्मियों का COVID-19 जांच

By

Published : Apr 23, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुरःकोरोना संक्रमण संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच जिले में रैंडम सैंपल की टेस्ट की जा रही ही, जिसमें अब तक रिपोर्ट नॉर्मल है. अब तक 124 रैंडम टेस्ट में से 87 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इसके साथ ही बाकी रिपोर्ट भी निगेटिव आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने एसएलआरएम सेंटर की महिलाओं का भी रैंडम सैम्पल लेने का फैसला लिया है. इसके तहत गुरुवार को सेंटर की 15 से अधिक महिलाओं के रैंडम सैम्पल लिए गए हैं जिन्हे जांच के लिए भेजा जाएगा.

सफाई कर्मियों का COVID-19 जांच

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में विदेश, अन्य राज्यों और दूसरे जिलों से आए लोगों का सैम्पल लिया जा रहा था. नगर निगम क्षेत्र में अब तक 3 हजार 845 घरों का सर्वे करके 17 हजार 245 लोगों की जानकारी एकत्रित की गई है. इसमें लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव ही आई है. वहीं शासन की ओर से अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए रोजाना 50 रैंडम सैम्पल लेने का निर्देश दिया गया था. इसके तहत अब तक 124 लोगों के रैंडम सैम्पल लिए जा चुके हैं.

सफाईकर्मियों का लिया गया सैंपल

शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर अमीन फिरदौसी ने बताया कि आज कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉक्टर पीएस सिसोदिया के नेतृत्व में शहर के प्रत्येक वार्डों में घूम-घूम कर कचरा कलेक्शन करने वाली महिलाओं का सैम्पल लिया गया, क्योंकि ये सफाईकर्मी समूह में रहती हैं और इन्हें काम करने के लिए सभी वार्डों में जाना पड़ता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details