अंबिकापुरःकोरोना संक्रमण संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच जिले में रैंडम सैंपल की टेस्ट की जा रही ही, जिसमें अब तक रिपोर्ट नॉर्मल है. अब तक 124 रैंडम टेस्ट में से 87 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इसके साथ ही बाकी रिपोर्ट भी निगेटिव आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने एसएलआरएम सेंटर की महिलाओं का भी रैंडम सैम्पल लेने का फैसला लिया है. इसके तहत गुरुवार को सेंटर की 15 से अधिक महिलाओं के रैंडम सैम्पल लिए गए हैं जिन्हे जांच के लिए भेजा जाएगा.
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में विदेश, अन्य राज्यों और दूसरे जिलों से आए लोगों का सैम्पल लिया जा रहा था. नगर निगम क्षेत्र में अब तक 3 हजार 845 घरों का सर्वे करके 17 हजार 245 लोगों की जानकारी एकत्रित की गई है. इसमें लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव ही आई है. वहीं शासन की ओर से अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए रोजाना 50 रैंडम सैम्पल लेने का निर्देश दिया गया था. इसके तहत अब तक 124 लोगों के रैंडम सैम्पल लिए जा चुके हैं.