छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: सैनिक स्कूल के प्राचार्य समेत 11 स्टाफ कोरोना संक्रमित

शुक्रवार को सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल जितेंद्र डोगरा समेत कई अन्य अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सैनिक स्कूल में सात अधिकारियों-कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैनिक स्कूल पहुंची थी.

Sainik School staff corona infected including principal
सैनिक स्कूल के प्राचार्य समेत 11 स्टाफ कोरोना संक्रमित

By

Published : Feb 20, 2021, 3:44 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:गुरुवार को सैनिक स्कूल में आठ कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी. शुक्रवार को सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल जितेंद्र डोगरा समेत कई अन्य अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित मिले हैं. बढ़ते संक्रमण ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले सरगुजा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई थी.

संक्रमितों की संख्या घटकर इकाई अंक में पहुंच गई थी. घटते मामलों के कारण लोग भी लापरवाह हो गए. कोरोना संक्रमण रोकथाम के नियमों की अवहेलना की जाने लगी. इस बीच प्रदेश के साथ ही जिले में स्कूल-कॉलेज खोलने का आदेश जारी किया गया. सैनिक स्कूल में सात अधिकारी-कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैनिक स्कूल पहुंची थी.

स्कूल स्टाफ का लिया गया सैंपल

सैनिक स्कूल में प्राचार्य कर्नल जितेंद्र डोगरा समेत अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के सैंपल लिए गए. जांच के दौरान सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल जितेंद्र डोगरा समेत चार अन्य अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद सैनिक स्कूल में संक्रमितों की संख्या 11 हो गई है. हालांकि सैनिक स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों के अनुसार फिलहाल स्कूल में कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है. ऐसे में संक्रमण कैसे फैला, इसका पता नहीं चल सका है.

आखिर बच्चों को स्कूल भेजने से क्यों डर रहे अभिभावक ?

मास्क हुए गायब

कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने के बाद जिले सहित संभागभर में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट हुई. आंकड़ा 3 तक पहुंच गया. लोगों ने यह मान लिया कि संक्रमण अब समाप्त हो गया है. शहर में लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना छोड़ दिया है. यही कारण है कि दुकानों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों के साथ राजनैतिक कार्यक्रमों में 95 प्रतिशत लोग बिना फेस मास्क के पहुंच रहे हैं. लोग फेस मास्क और दो गज की दूरी जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. सरगुजा में कुल 13 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिनमें 4 सैनिक स्कूल के हैं, जबकि दर्रीपारा में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित पाए गए.

डॉक्टरों के अनुसार सरगुजा में कोरोना संक्रमण की शुरुआत भी एक मरीज से ही हुई थी. फिर यह आंकड़ा एक दिन में 130 के पार चला गया था. यही वजह है कि जिले में अब तक 8,159 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. लगभग 100 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में यदि अभी संक्रमण को लेकर गंभीरता नहीं बरती गई, तो निश्चित रूप से दोबारा संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि होगी.

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को लग रहा कोरोना टीका

फिर चलेगा अभियान

कलेक्टर संजीव झा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर और 2 गज की दूरी के नियम का पालन करना अनिवार्य है. संक्रमण के मामलों की समीक्षा की जा रही है. लोग नियमों का पालन करें इसके लिए अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details