Saibaba Dham in Ambikapur साईंबाबा के मंदिर में जलती है शिरडी की धूनी, भंडारे के लिए चार साल की वेटिंग - साईंबाबा के मंदिर में जलती है शिरडी की धूनी
अम्बिकापुर के साईं बाबा पूरे शहर के साथ जिले में फेमस हैं. साईंबाबा के प्रति लोगों की अटूट श्रद्धा है. इस मंदिर में गुरुवार के दिन भक्तों की भीड़ देखते ही बनती है. खासकर वो लोग जिनकी मन्नतें पूरी हुईं हैं और उन्होंने भंडारा कराने के लिए संकल्प लिया था.लेकिन यदि आप यहां भंडारा कराना चाहते हैं तो इसके लिए चार साल तक इंतजार करना पड़ सकता है.
सरगुजा :शिरडी के साईं बाबा की महिमा दूर दूर तक विख्यात है. लेकिन साई बाबा को उनके भक्त हर जगह पर पूजते हैं. अम्बिकापुर में भी साईं भक्तों की संख्या अपार है. यहां वर्ष 2010 में साईं मंदिर की स्थापना की गई. तब से अनवरत गुरुवार को यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. बड़ी बात ये है कि साईं बाबा के दरबार मे भंडारा प्रसाद चढ़ाने वालों की लाइन इतनी लंबी है कि अगर आप आज भंडारे की इच्छा रखते है तो आपका नम्बर 2027 में आयेगा.
नवरात्र में होती है विशेष पूजा :साईं मंदिर के एक सेवा दार शोभनाथ सिंह कहते हैं " यहां बाबा को भक्त की जो इच्छा हो वो चढ़ाते हैं वो समर्पित हो जाता है. भक्तों की मनोकामना पूरी होती है तो वो भंडारा कराते हैं. भक्तों की संख्या हजारों में होती है. मंदिर की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी. पूजा सामान्य दिनों में सुबह शाम ही होती है. लेकिन नवरात्र के समय मे 3 टाइम पूजा आरती होती है. काकड़ आरती, मध्यान्ह आरती और सिझा आरती. भक्तों की श्रद्धा है बाबा को मन से बुलाते हैं तो उनकी मुराद पूरी होती है"
अम्बिकापुर में जल रही शिरडी की धूनी :साईं बाबा के भक्त जयेश वर्मा कहते हैं "जब मन्दिर की स्थापना हुई तब शिरडी साईं बाबा के हाथों से जलाई गई धूनी, जिसमें वो पूजा हवन किया करते थे. यहां से कुछ लोग शिरडी गये और बाबा की धूनी का अंश लेकर आए. वो धुनी आज तक अम्बिकापुर के साईं मंदिर में जल रही है. उसी समय बाबा की मूर्ति यहां स्थापित हुई. सभी धर्म वाले हम लोग यहां बाबा की पूजा करते हैं. साईं बाबा से सर्व धर्म सद्भाव की बात कही है और यही यहां पर देखा जाता है"
ये भी पढ़ें-अंबिकापुर में कचरे से तैयार हो रहा है कंचन
भंडारे के लिए 2027 तक वेटिंग :जयेश वर्मा बताते हैं " शिर्डी साई बाबा के भंडारे की बात करें तो अम्बिकापुर जैसे नगर में आज हम भंडारे के लिये नम्बर लगाते हैं तो इसके लिए इंतजार करना होगा. पहली बात तो ये हर गुरुवार को एक दिन में 6-7 लोगों का भंडारा कराया जाता है. अगर आज आप नम्बर लगाएंगे भंडारा कराने तो अगस्त 2027 में आपका नम्बर आयेगा. अम्बिकापुर में साई बाबा का जो भंडारा होता है उसकी बुकिंग आज आप कराते हैं तो 2027 में आपका नम्बर आयेगा. लोगों की श्रद्धा है, कई लोगों की मनौती पूरी होती है या कुछ लोग जन्म दिन या अन्य अवसरों पर साई मंदिर में भंडारा कराना चाहते हैं"