छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में अवैध रेलवे टिकट बनाने वालों पर RPF की कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार - latest news chhattisgarh

सरगुजा में रेलवे टिकट की दलाली करने वाले दो आरोपियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. RPF ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद मुचलके पर छोड़ दिया है.

Action against making illegal railway tickets
टिकट दलालों पर कार्रवाई

By

Published : Aug 24, 2022, 10:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: रेलवे टिकट की दलाली करने वालों पर आरपीएफ अम्बिकापुर ने बड़ी कार्रवाई (RPF action against making illegal railway tickets) की है. RPF ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार (two accused arrested in ambikapur) किया है. जिनके पास से 2 कंप्यूटर, मोबाइल बरामद की गई है. फिलहाल आरोपियों को मुचलके पर छोड़ दिया गया है. मामले की जांच और आगे की कार्रवाई अभी जारी है.

सूरजपुर में धरे गए आरोपी:आरपीएफ (RPF) ने पहली कार्रवाई 19 अगस्त को लक्ष्मी कंम्प्यूटर सूरजपुर में की. जिसमें एक फोटोकॉपी दुकान की जांच में आशीष सोनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रेलवे की ई टिकट के लिये ऑथराइज्ड था, लेकिन जांच में पाया गया कि उसने पर्सनल आईडी से 44 टिकट बनाई थी. इन सभी टिकट में यात्रा भी हो चुकी थी. यह टिकट कुल 27 हजार 64 रुपये की थी.

सिलफिली में भी फैला जाल:दूसरी कार्रवाई आकाश गंगा इलेक्ट्रॉनिक सिलफिली में की गई. यहां कन्हाई समददार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने कंप्यूटर सिस्टम में पर्सनल आईडी से 27 टिकट बनाई गई थी. इन टिकटों की कीमत 21 हजार 159 रुपये थी.


यह भी पढ़ें:सरगुजा में बाघ का आतंक, 6 मवेशियों को बनाया शिकार


आरोपियों को मुचलके पर छोड़ा:मामले में कार्रवाई करते हुये अम्बिकापुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी समीर खलखो ने बताया "उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई की गई है. आरोपियों से कंप्यूटर, मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को मुचलके पर छोड़ दिया गया है. आगे की कार्रवाई और जांच अभी जारी है."फिलहाल दोनों मामले में रेलवे के अवैध टिकट बिक्री की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details