सरगुजा: रेलवे टिकट की दलाली करने वालों पर आरपीएफ अम्बिकापुर ने बड़ी कार्रवाई (RPF action against making illegal railway tickets) की है. RPF ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार (two accused arrested in ambikapur) किया है. जिनके पास से 2 कंप्यूटर, मोबाइल बरामद की गई है. फिलहाल आरोपियों को मुचलके पर छोड़ दिया गया है. मामले की जांच और आगे की कार्रवाई अभी जारी है.
सूरजपुर में धरे गए आरोपी:आरपीएफ (RPF) ने पहली कार्रवाई 19 अगस्त को लक्ष्मी कंम्प्यूटर सूरजपुर में की. जिसमें एक फोटोकॉपी दुकान की जांच में आशीष सोनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रेलवे की ई टिकट के लिये ऑथराइज्ड था, लेकिन जांच में पाया गया कि उसने पर्सनल आईडी से 44 टिकट बनाई थी. इन सभी टिकट में यात्रा भी हो चुकी थी. यह टिकट कुल 27 हजार 64 रुपये की थी.
सिलफिली में भी फैला जाल:दूसरी कार्रवाई आकाश गंगा इलेक्ट्रॉनिक सिलफिली में की गई. यहां कन्हाई समददार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने कंप्यूटर सिस्टम में पर्सनल आईडी से 27 टिकट बनाई गई थी. इन टिकटों की कीमत 21 हजार 159 रुपये थी.