सरगुजा:जजगा मोड़ के पास बुधवार को शाम 7:15 बजे अंबिकापुर से रायपुर जा रही एंबुलेंस पलट गई. एंबुलेंस में कुल 5 लोग सवार थे, सड़क हादसे में घायल मरीज शीतल सिंह को परिजन अंबिकापुर से रायपुर ले जा रहे थे. तभी गाड़ी नवापारा ढलान जजगा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.
दुर्घटना में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई है. वहीं इस घटना में पहले से घायल शीतल सिंह की तबीयत और खराब हो गई. घटना की सूचना पर 108 पहुंची जिसके माध्यम से घायल को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.