अंबिकापुर: मणिपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार रात तेज रफ्तार जीप और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से वाहन चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर ड्राइवर की खोजबीन शुरू कर दी है.
अंबिकापुर: तेज रफ्तार जीप और बाइक की टक्कर, एक की मौत - छत्तीसगढ़ न्यूज
अंबिकापुर के मणिपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार जीप और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं मौके से वाहन चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है.
तेज रफ्तार जीप और बाइक की टक्कर
मृतक की पहचान सत्ती पारा निवासी राजा गुप्ता के रूप में की गई है. मृतक बिलासपुर चौक पर अपने दोस्तों से मिलने गया था. तभी लौटने के दौरान बाइक और जीप की जबरदस्त टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, सिर पर चोट लगने की वजह से युवक की मौत हुई. अगर युवक ने हेलमेट पहना होता तो उसकी मौत नहीं होती. फिलहाल, पुलिस ने जीप को जब्त कर लिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST