छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कुंए में गिरा भालू का बच्चा, गांववालों की मदद से वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Well fallen bear rescue

सरगुजा के लखनपुर वन विकास निगम क्षेत्र में गुरुवार को ग्राम मुटकी में भालू का एक बच्चा कुंए में गिर गया, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई.

rescue bear childs life saved in surguja
रेस्क्यू कर बचाई भालू की जान

By

Published : Apr 16, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

रेस्क्यू कर बचाई भालू की जान

सरगुजा :लखनपुर वन विकास निगम क्षेत्र में गुरूवार को ग्राम मुटकी में भालू का एक बच्चा कुंए में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से उसे कुंए से निकालकर उसकी जान बचाई गई. वन विभाग के स्टाफ के मुताबिक कुएं में फंसे हुए भालू की उम्र लगभग 18 महीना बताई जा रही है.

इस रेस्कयू ऑपरेशन में वन विभाग को ट्रेंकुलाइज करने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि भालू का बच्चा छोटा था और उसे बहुत ही आसनी से रेस्कयू कर कुएं निकाल कर उसकी जान बचाई गई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details