सरगुजा: देश में आम चुनाव होने जा रहे हैं. देश के लोग सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया को चुनेंगे और उस मुखिया का चयन तब होता है, जब हम अपने प्रतिनिधि चुनकर उन्हें संसद पहुंचाते हैं. इन सांसदों के बूते सरकार किसी की भी बने पर जरूरी यह है कि आपका सांसद कैसा है? सांसद ने क्षेत्र के लिए क्या किया है? सांसद के विषय में जनता 5 साल बाद क्या सोचती है? बहरहाल ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हमने सरगुजा के लोगों से जाने.
सांसद के बेटे की गुंडागर्दी से परेशान जनता
2014 के आम चुनाव में मोदी लहर में बीजेपी ने जिसे भी मैदान में उतारा लगभग सभी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. ऐसी ही एक सीट है सरगुजा, जहां से कमलभान सिंह मरावी को सांसद बनने का मौका मिला. जनता ने कमलभान सिंह को 1 लाख 40 हजार से अधिक वोटों से जीत दिलाई, लेकिन सांसद बनने के बाद महोदय कुछ खास कर नहीं सके, लिहाजा जनता अब उन्हें कोस रही है. कोई झूठे वादे करने का आरोप लगा रहा है तो कोई सांसद के बेटे की गुंडागर्दी से परेशान होने का आरोप लगा रहा है.