छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यह तीन काम नहीं करा सकी तो छोड़ दूंगी राजनीति : रेणुका सिंह - रेणुका सिंह का राजनीति छोड़ने वाला बयान

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा है कि चुनाव के समय जो वादा उन्होंने किया था, उसे 3 साल के अंदर पूरा करेंगी. यदि नहीं कर पाईं तो वे राजनीति छोड़ देंगी.

renuka singh
रेणुका सिंह

By

Published : Feb 7, 2021, 9:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह का राजनीति छोड़ने वाला बयान चर्चा में है. सरगुजा भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए रेणुका सिंह ने कहा कि, '3 सालों के अंदर सरगुजा संभाग में रेलवे परियोजना, हवाई सेवा और पर्यटन के क्षेत्र में विकास कराने का वादा किया है. अगर यह तीनों काम मैं नहीं करा सकी तो राजनीति छोड़ दूंगी'.

रेणुका सिंह का बयान

पढ़ें : सोनिया गांधी से रेणुका सिंह की अपील, 'सीएम बघेल को सिखाएं महिलाओं से किस भाषा में करें बात'

रेणुका सिंह के इस बयान से क्षेत्र के लोगों में उनके प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है. क्योंकि चुनाव से पहले नेता जनता के दरवाजे पहुंचकर वोट मांगते हैं. विकास के बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन कुछ नेता चुनाव में जनता के दम पर जीत हासिल करने के बाद अपना वादा भूल जाते हैं. वहीं रेणुका सिंह के इस बयान के बाद एक बार चर्चा फिर तेज हो गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details