सरगुजा: शहर इन दिनों आग उगलते सूरज से झुलस गया था, पारा 44 पार हो गया था. गर्म हवाएं भी नहीं थम रही थी, जिससे लोगों का हाल बेहाल रहा, सूरज के तीखे तेवर, खुले आसमान के नीचे झुलसाने वाली धूप, छांव तलाशते लोग नजर आ रहे थे. लेकिन भीषण गर्मी की तपिश को झमाझम बारिश ने ठंडक में बदल दिया, इस झमाझम बारिश की फुहारों ने ठंडक का अहसास कराया.
VIDEO: पड़ी ठंडी फुहारें, लोगों ने ली राहत की सांस - सरगुजा
दिनभर की चिलचिलाती धूप और लू के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधियों के साथ झमाझम बारिश हुई. इस झमाझम बारिश ने लोगों को 44 डिग्री तापमान सहित भीषण गर्मी से राहत दिलाया है.
![VIDEO: पड़ी ठंडी फुहारें, लोगों ने ली राहत की सांस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3570010-thumbnail-3x2-baris.jpg)
झमाझम जोरदार बारिश
बता दें कि दिनभर की चिलचिलाती धूप और लू के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधियों के साथ झमाझम बारिश हुई. इस झमाझम बारिश ने लोगों को 44 डिग्री तापमान सहित भीषण से राहत दिलाया है. सीतापुर में इस झमाझम जोरदार बारिश ने जनजीवन को गर्मी से राहत दिलाई है. बारिश ने एक बार फिर यहां गर्मियों के दिनों में ठंड का एहसास कराया है.
भीषण गर्मी से राहत
बेमेतरा जिले में भी शनिवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और करीब घंटे भर की बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी. इसमें साजा, नवागढ़, बेरला सहित सभी इलाके में झमाझम बारिश हुई. इलाके के लोगों में इस बारिश