अंबिकापुर:कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुआ शादियों का कार्यक्रम अब छूट मिलने के बाद दोबारा से शुरू हो गया है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोग प्रशासन से वैवाहिक आयोजनों के लिए अनुमति मांग रहे हैं. इन सब के बीच अब प्रशासन की ओर से जारी नए नियम के अनुसार बरात में शामिल होने वाले रिश्तेदारों और मेहमानों को भी 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. प्रशासन इसका कड़ाई से पालन कराएगा और नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
कोरोना संक्रमण काल शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने थे. लेकिन संक्रमण के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के कारण सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया था. अब जबकि लॉकडाउन 5.0 में आंशिक छूट मिल चुकी है. शासन ने सामाजिक गतिविधियों में ढील देते हुए वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए अधिकतम 50 लोगों को अनुमति देने का प्रावधान कर दिया है.
अनुमति के लिए बड़ी संख्या में मिले आवेदन
जिला कार्यालय समेत जिले भर में वैवाधिक कार्य्रकमों के बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं, जिन्हें जिला प्रशासन सशर्त अनुमति दे रहा है. जिले में सिर्फ 14 और 15 जून को शादी के लिए 238 लोगों ने अनुमति के लिए आवेदन दिया है. इनमें 86 आवेदन अंबिकापुर अनुभाग, 112 आवेदन उदयपुर अनुभाग और 40 आवेदन सीतापुर अनुभाग के शामिल हैं.
बारातियों को क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश