छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: बारात से लौटने के बाद बारातियों को होना होगा होम क्वॉरेंटाइन: कलेक्टर

कोविड-19 के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान शादी और सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अनलॉक-1 में मिली आंशिक छूट में शादी की अनुमति के आवेदनों की लाइन लग गई है. इसे लेकर कलेक्टर ने नया नियम लागू करते हुए अब से रिश्तेदारों और बारातियों को भी होम क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य कर दिया है.

Collector issued order for wedding ceremony
कलेक्टर ने शादी समारोह के लिए जारी किया आदेश

By

Published : Jun 16, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर:कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुआ शादियों का कार्यक्रम अब छूट मिलने के बाद दोबारा से शुरू हो गया है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोग प्रशासन से वैवाहिक आयोजनों के लिए अनुमति मांग रहे हैं. इन सब के बीच अब प्रशासन की ओर से जारी नए नियम के अनुसार बरात में शामिल होने वाले रिश्तेदारों और मेहमानों को भी 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. प्रशासन इसका कड़ाई से पालन कराएगा और नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

कलेक्टर ने शादी समारोह के लिए जारी किया आदेश

कोरोना संक्रमण काल शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने थे. लेकिन संक्रमण के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के कारण सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया था. अब जबकि लॉकडाउन 5.0 में आंशिक छूट मिल चुकी है. शासन ने सामाजिक गतिविधियों में ढील देते हुए वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए अधिकतम 50 लोगों को अनुमति देने का प्रावधान कर दिया है.

अनुमति के लिए बड़ी संख्या में मिले आवेदन

जिला कार्यालय समेत जिले भर में वैवाधिक कार्य्रकमों के बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं, जिन्हें जिला प्रशासन सशर्त अनुमति दे रहा है. जिले में सिर्फ 14 और 15 जून को शादी के लिए 238 लोगों ने अनुमति के लिए आवेदन दिया है. इनमें 86 आवेदन अंबिकापुर अनुभाग, 112 आवेदन उदयपुर अनुभाग और 40 आवेदन सीतापुर अनुभाग के शामिल हैं.

बारातियों को क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश

शादी समारोह से आने के बाद सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही क्वॉरेंटाइन में जाते हैं, जबकि बाराती सामान्य दिनचर्या में व्यस्त हो जाते हैं. सरगुजा में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें शादी समारोह में शामिल होने गए लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि वे खुद से पेड क्वॉरेंटाइन में थे, इसलिए संक्रमण का खतरा नहीं हुआ.

संक्रमण के रोकथाम के लिए बनाए नियम

इतनी बड़ी संख्या में शादियों के लिए आवेदन दिए जा रहे हैं, उससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. क्योंकि बरात से आने के बाद बाराती खुद को क्वॉरेंटाइन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में इस समस्या को कलेक्टर संजीव कुमार झा ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिया है कि, विवाह की अनुमति प्राप्त करने वाले आवेदकों से आवश्यक नियमों का पालन कराया जाए.

नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

विवाह में अधिकतम 50 लोगों को अनुमति दी जाए. इसके साथ ही शादी से वापस लौटने के बाद सभी बारातियों को भी अनिवार्य रूप से 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन नहीं करते पाए जाने या शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details