अंबिकापुर : इमरजेंसी में ब्लड की जरूरत पड़ने पर कई बार मरीज के परिजन दलालों के चक्कर में फंस जाते हैं. ऐसे में दलाल भारी कीमत पर जरुरत मंद को ब्लड उपलब्ध कराते हैं. इस तरह के बढ़ते मामलों को देखते हुए Ambikapur medical collage और रेड क्रॉस सोसायटी ने ब्लड बैंक हेल्पलाइन नंबर की सुविधा शुरु की है.जिसमें कॉल करके कोई भी जरुरतमंद आसानी से खून प्राप्त कर सकता है.
मरीज के परिजनों को होगी सुविधा :अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जरुरत के समय ब्लड बैंक से ब्लड की उपलब्धता आसानी से मिल जाएगी. जानकारी लेने के लिए अब लोगों को अनावश्यक भटकना नहीं पड़ेगा. अस्पताल के ब्लड बैंक विभाग और रेड क्रॉस सोसायटी ने पहल करते हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
क्या है हेल्पलाइन नंबर :07774223596 इस नंबर पर जानकारी लेकर लोग अस्पताल में ब्लड की उपलब्धता की जानकारी हासिल कर सकते हैं. यदि अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नहीं है तो रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से अस्पताल प्रबंधन ब्लड उपलब्ध कराने में सहायता भी करेगा. राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध अस्पताल में संभाग भर से मरीज आते हैं. अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय समय पर ब्लड की आवश्यकता पड़ती है. कई बार इसके लिए मरीजों के परिजन को परेशान होते देखा गया है. लेकिन अब नंबर जारी होने से परिजन अनावश्यक रुप से नहीं भटकेंगे.