सरगुजा:16 जनवरी शनिवार को पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी. वैक्सीनेशन की पहली सूची में हेल्थ वर्करों को रखा गया है. हेल्थ वर्करों में भी उन्हें मौका दिया जा रहा है, जो फ्रंटलाइन में रहकर सेवा दे रहे हैं. कई जिलों में सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है. ETV भारत ने सरगुजा के वैक्सीनेशन सेंटर में तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक अमीन फिरदौसी से बातचीत की है.
ETV भारत की टीम ने देखा की नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सिनेसन के लिये कुछ खास इंतजाम किये गए हैं. यहां वैक्सीन लगवाने वाले पहली सूची में शामिल लाभार्थियों के स्वागत के लिए विभाग की ओर से रेड कारपेट बिछाया गया है. प्रबंधक अमीन फिरदौसी ने कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के लिए सभी को शुभकामनांए दी है. उन्होंने विश्वास जताया है कि जल्द ही कोरोना से भारत जंग जीत लेगा.
पढ़ें:शुभ शनिवार ! छत्तीसगढ़ के 99 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का पहला टीका, ये हैं तैयारियां
स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले टीका
प्रबंधक अमीन फिरदौसी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मंशा के अनुसार जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन की सूचना लिस्ट के अनुसार दी गई है. शनिवार को पहली सूची के लाभार्थी रेड कारपेट पर चलकर वैक्सीन लगवाएंगे. सरगुजा में 85 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. 23 कोल्ड चेन प्वॉइंट बनाये गये हैं. 6 सेंटर से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होगी.