छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन के पहले हकदारों के लिए इस वैक्सीनेशन सेंटर में बिछाया गया रेड कारपेट - कोरोना वैक्सीनेशन छत्तीसगढ़

सरगुजा में 85 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. 23 कोल्ड चेन प्वॉइंट बनाये गये हैं. 6 सेंटर से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होनी है. ETV भारत की टीम ने देखा की नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र में देखा कि यहां पहली सूची के लाभार्थियों के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया गया है.

red-carpet-laid-for-first-beneficiaries-of-corona-vaccine
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक अमीन फिरदौसी से बातचीत

By

Published : Jan 16, 2021, 12:35 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:16 जनवरी शनिवार को पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी. वैक्सीनेशन की पहली सूची में हेल्थ वर्करों को रखा गया है. हेल्थ वर्करों में भी उन्हें मौका दिया जा रहा है, जो फ्रंटलाइन में रहकर सेवा दे रहे हैं. कई जिलों में सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है. ETV भारत ने सरगुजा के वैक्सीनेशन सेंटर में तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक अमीन फिरदौसी से बातचीत की है.

वैक्सीनेशन सेंटर में बिछाया गया रेड कारपेट

ETV भारत की टीम ने देखा की नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सिनेसन के लिये कुछ खास इंतजाम किये गए हैं. यहां वैक्सीन लगवाने वाले पहली सूची में शामिल लाभार्थियों के स्वागत के लिए विभाग की ओर से रेड कारपेट बिछाया गया है. प्रबंधक अमीन फिरदौसी ने कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के लिए सभी को शुभकामनांए दी है. उन्होंने विश्वास जताया है कि जल्द ही कोरोना से भारत जंग जीत लेगा.

पढ़ें:शुभ शनिवार ! छत्तीसगढ़ के 99 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का पहला टीका, ये हैं तैयारियां

स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले टीका

प्रबंधक अमीन फिरदौसी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मंशा के अनुसार जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन की सूचना लिस्ट के अनुसार दी गई है. शनिवार को पहली सूची के लाभार्थी रेड कारपेट पर चलकर वैक्सीन लगवाएंगे. सरगुजा में 85 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. 23 कोल्ड चेन प्वॉइंट बनाये गये हैं. 6 सेंटर से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होगी.

रेड कारपेट से जाएगा सकारात्मक संदेश

शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक अमीन फिरदौसी ने ETV भारत को बताया कि रेड कारपेट लोगों को अच्छा सही संदेश के देने के लिए बिछाया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही पूरा विभाग चाहता है कि लोगों के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई आशंका न हो. लोगों के मन में टीका के प्रति सकारात्मकता पैदा हो.

देखें: टीका मुबारक! उम्मीदों की नई किरण लेकर आ रही है 16 जनवरी

सेल्फी के जरिए करेंगे जागरूक

रेड कारपेट पर चलकर वैक्सीनेशन लगवाने के बाद स्वास्थ्यकर्मी सेल्फी जोन में जाकर अपनी सेफ्ली क्लिक करेंगे. इसके बाद इसे जागरुक संदेशों के साथ सोशल मीडिया में लोगों के साथ साझा करेंगे. ताकि कोरोना संक्रमण को हराने के लिए सभी लोग जागरुक हों. कोरोना के टीका लगवाने को लेकर लोगों में जागरुकता आए. संदेश के लिए सेल्फी के कैपशन में लिखा जाएगा, हमने अपना कोरोना टीका लगवाया और आपने ?

राज्य की में तैयारी पूरी
राज्य प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में 1349 सेंटर्स बनाए गए हैं. 99 केंद्रों से वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग होगी. इनमें सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाएं स्कूल सामुदायिक और ग्राम पंचायत और नगर पालिका भवन शामिल हैं. 7116 कर्मियों को टीकाकरण के लिए प्रशिक्षित किया गया है. सभी 28 जिलों में 83 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा चुका है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details