सरगुजा: विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा के द्वारा विभागों में कर्मचारियों की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पहली बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए तृतीय और चतुर्थ वर्ग के 621 पदों पर भर्ती की जाएगी. कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा भर्ती शुरू होने से सरगुजा संभाग के युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिलेगा.
29 मार्च से शरू होगी प्रक्रिया : विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा द्वारा 29 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक सरगुजा संभाग के स्थानीय निवासियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत सरगुजा संभाग संवर्ग के स्टाफ नर्स के 101 पद, रेडियोग्राफर के 6 पद एवं नेत्र सहायक अधिकारी के 67 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी.
यह भी पढ़ें:बीजापुर के बेचापाल में ग्रामीणों का आंदोलन जारी, 14 अप्रैल को निकालेंगे पदयात्रा
वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध :इसी तरह जिला संवर्ग के तृतीय वर्ग में फार्मासिस्ट ग्रेड-02 के 7 पद, ड्रेसर ग्रेड-01 के 90 पद, ड्रेसर ग्रेड-02 के 6 पद, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष 30 एवं महिला 17 पद, लैब असिस्टेंट के 4 पद एवं डार्क रूम असिस्टेंट के 1 पद, चतुर्थ वर्ग में वार्ड बॉय के 95 पद, वार्ड आया के 116 पद, ओटी अटेंडेंट के 15 पद, ओपीडी अटेंडेंट के 6 पद, अटेंडेंट एनआरसी के 1 पद, भृत्य के 20 पद, चौकीदार के 15 पद, स्वीपर के 11 पद, धोबी के 4 पद, कुक के 7 पद तथा मेस सर्वेंट के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी. पदों का विवरण एवं भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के वेबसाइट jssbsurguja.cgstate.gov.in पर देखा जा सकता है.