सरगुजा:कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection in chhattisgarh) का असर प्रदेश में धीरे-धीरे कम हो रहा है. वहीं पाबंदियां भी हटा ली गई हैं. प्रदेश में लंबे समय से स्कूल नहीं खुल पाए हैं. क्योंकि यहां बच्चे पढ़ते हैं और बच्चों की भीड़ स्कूल में जमा करना उनके जान को जोखिम में डालने का फैसला हो सकता है. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने मोहल्ला क्लास (mohalla class in chhattisgarh) का फॉर्मेट अपनाया और अब प्रदेश में मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों की पढ़ाई शुरू कराई गई है.
ETV भारत ने सरगुजा में पड़ताल की क्या वाकई मोहल्ला क्लास (mohalla class in sarguja) चल रही है ?. यहां किस तरह की पढ़ाई हो रही है ?. पड़ताल करते हुए हम सकोला ग्राम पहुंचे, जहां पेड़ के नीचे बच्चों को बैठाकर शिक्षक पढ़ा रहे थे. हमने इनसे बातचीत की तो पता चला की लगभग 1 सप्ताह से मोहल्ला क्लास फिर शुरू कर दी गई है. इस बार बच्चे भी मोहल्ला क्लास में रुचि ले रहे हैं. क्लास में बच्चों की संख्या बढ़ी है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए, पेड़ के नीचे ब्लैक बोर्ड लगाकर टीचर बच्चों को पढ़ा रहे हैं.