सरगुजा:संभाग में पक्षियों की दुर्लभ प्रजाति में शामिल गिद्धों की मौजूदगी से वन विभाग उत्साहित है. यही वजह है कि वन विभाग ने अब गिद्धों के साइंटफिक सर्वे पर काम भी शुरू कर दिया है. घनघोर वनों से आच्छादित सरगुजा में बड़ी संख्या में वन्य जीव हैं. जाहिर है कि घने वन होने के कारण यहां पक्षियों की भी तादात अधिक है. अब वन विभाग को उम्मीद है कि उनके द्वारा कराए जा रहे साइंटिफिक सर्वे के बाद गिद्धों के संवर्धन और संरक्षण के लिए भी यहां पहल हो सकेगी (extinct vulture species ).
दुर्लभ सफेद गिद्ध का जोड़ा मिला
पूरे देश मे बहुतायत में पाए जाने वाले भारतीय गिद्धों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. गिद्धों की गिरती संख्या की वजह से अब इनके संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं. क्योंकि अब गिद्ध दुर्लभ प्रजाति में शामिल है. ऐसे में सरगुजा संभाग के अलग-अलग वनमंडलों और संरक्षित क्षेत्र में गिद्धों की मौजूदगी पाई गई है. खास बात ये है कि इन गिद्धों में भारतीय गिद्धों के साथ-साथ बेहद ही दुर्लभ सफेद गिद्ध का एक जोड़ा भी देखा गया (Rare white vulture species found in Surguja ) है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में घट रहे संक्रमित मरीज, अभी भी प्रदेश में कोरोना से रोज 10 लोगों की मौत