सरगुजा : जिला प्रशासन ने रामगढ़ महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं. हर साल की तरह इस साल भी सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड मुख्यालय के पास रामगढ़ में आषाढ़ के पहले दिन रामगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस साल 17 और 18 जून को दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है.
इन दो दिनों में रामगढ़ के ऐतिहासिक, पुरातात्विक और सांस्कृतिक महत्व से परिपूर्ण भारत की प्राचीनतम नाट्यशाला का आयोजन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं सांस्कृतिक महत्व के कई स्थल हैं, लेकिन सरगुजा जिले में स्थित रामगढ़ रामायण काल की संस्कृति का परिचय देता है. यहीं पर महाकवि कालिदास ने मेघदूत की रचना की थी. बताया जाता है कि, भगवान राम ने वनवास के दौरान रामगढ़ पहाड़ी पर कुछ समय बिताया था.