छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वनवास के दौरान रामगढ़ की गुफाओं में ठहरे थे प्रभु श्रीराम - सीता बेंगरा और लक्ष्मण बेंगरा

अंबिकापुर से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित रामगढ़ पर्वत. मान्यता है की 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान राम यहां रुके थे. इस पर्वत पर कई अलग-अलग गुफाएं है. यही वजह है की इसे छत्तीसगढ़ सरकार ने रामवनगमन पथ में शामिल किया है. अब इसे ऐसे पर्यटन स्थल के रूप में डेवलप किया जाएगा. रामगढ़ में भगवान श्री राम और आदिवासी संस्कृति के समागम की झलक एक साथ देखी जा सकेगी.

ramgarh hill of surguja
रामगढ़ का सीता बेंगरा और लक्ष्मण बेंगरा

By

Published : Dec 27, 2020, 5:04 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: भगवान राम और छत्तीसगढ़ के बीच के संबंध की छाप सरगुजा में भी देखने को मिलती है. रामगढ़ में भगवान के वन गमन के पड़ाव की निशानियां दिखती हैं. यही वजह है कि सरकार ने इसे राम वन गमन पथ में शामिल किया है. अंबिकापुर से करीब 60 किलोमीटर दूर रामगढ़ पर्वत स्थित है. मान्यता है कि 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान राम यहां आए थे. भगवान श्रीराम ने इस पर्वत पर विश्राम किया था. इस पर्वत पर कई अलग-अलग गुफाएं है. माना जाता है कि राम-लक्ष्मण और सीता इन गुफाओं में निवास करते थे.

रामगढ़ पहाड़ी, जहां ठहरे थे प्रभु श्रीराम

रामगढ़ की गुफाओं से प्रभु श्री राम का नाता

रामगढ़ को रामगिरि भी कहा जाता है. रामगढ़ पर्वत टोपी की आकृति का है. इन गुफाओं में मिलने वाले छिद्र भगवान राम से संबंधित होने के दावे की पुष्टि करते हैं. सीताबेंगरा एक छोटे आकार की गुफा है. यहां सीढ़ियों से पहुंचा जा सकता है. इसका भू-विन्यास आयताकार है. गुफा 14 मीटर लंबी, 5 मीटर चौड़ी है. गुफा के सामने अर्धचंद्राकार बेंच बनी है. जोगीमारा गुफा की लंबाई 3 मीटर, चौड़ाई 1.8 मीटर है.

पढ़ें-ETV भारत की विशेष पेशकश: यहां मिलेगी 'राम वन गमन पथ' से जुड़े पर्यटन स्थल की संपूर्ण जानकारी

मान्यता है कि एक गुफा से दूसरी गुफा में संवाद स्थापित करने के लिए गुफाओं में लंबे छेद कर गुफाओं को आपस में जोड़ा गया था. यह आज के मोबाइल फोन जैसा काम करता था. इसलिए यहां स्थित गुफाओं को सीताबेंगरा, लक्ष्मण बेंगरा कहा जाता है. सरगुजा में गुफाओं को बेंगरा कहा जाता है.

भरत मुनि ने यहीं नाट्य शास्त्र की रचना की थी

रामगढ़ पर्वत जाने पर सबसे पहले एक नाट्यशाला दिखाई देती है. इस नाट्यशाला को देखकर ही लगता है कि किसी बड़े आयोजन के लिए यहां मंच और लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई होगी. नाट्यशाला में गूंजती आवाज किसी साउंड सिस्टम का अहसास कराती है. इन अद्भुत खूबियों की वजह से यह भी माना जाता है कि भरत मुनि ने इसी नाट्यशाला से प्रभावित होकर नाट्य शास्त्र की रचना की थी.

पढ़ें-राम वन गमन पथ: सीतामढ़ी हरचौका में माता सीता ने बनाई थी रसोई

महाकाव्य मेघदूतम की रचना

मान्यता यह भी है कि इसी पर्वत पर बैठकर महाकवि कालीदास ने महाकाव्य मेघदूतम की रचना की थी. विरह में वे मेघों (बादलों) में पत्र लिख रहे थे. वो मेघ यहां से संदेशा लेकर जा रहे थे. इस अद्भुत संयोग को भी रामगढ़ से जोड़ा जाता है. इतनी सारी खूबियों की वजह से रामवनगमन पथ पर पड़ने वाला रामगढ़ का यह पड़ाव बेहद खास बन गया है.

प्रशासन ने तैयारियां की तेज

सरगुजा जिला प्रशासन भी पूरी कोशिश कर रहा है कि राम वनगमन क्षेत्र से गुजरने के बाद भगवान श्रीराम की स्मृतियों और अनुभूतियों का अहसास लोगों को हो सके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details