छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर पहुंचे रमन और जोगी, भूपेश सरकार पर किए जुबानी हमले - रघुनाथ पैलेश

सरगुजा की राजमाता देवेंद्र कुमारी की तेरहवीं में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और रमन सिंह अंबिकापुर पहुंचे. जहां रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर धान खरीदी को लेकर जुबानी हमला किया.

Raman and Jogi reached in Ambikapur
अंबिकापुर पहुंचे रमन और जोगी

By

Published : Feb 22, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की मां और सरगुजा रियासत की राजमाता की तेरहवीं में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और रमन सिंह शामिल हुए. दोनों पूर्व सीएम अंबिकापुर का सफर ट्रेन से तय किए हैं. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ रेलवे स्टेशन में देखी गई.

अंबिकापुर पहुंचे पूर्व सीएम रमन और जोगी

रमन सिंह रेलवे स्टेशन से सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए, जहां से वे रघुनाथ पैलेस जाएंगे और दोपहर 3 बजे भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे. वहीं अजीत जोगी रेलवे स्टेशन से निजी होटल में गए, जिसके बाद वे रघुनाथ पैलेस के जाएंगे.

भूपेश सरकार पर जुबानी हमला

रेलवे स्टेशन से निकलते हुए रमन सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'धान खरीदी को लेकर भूपेश सरकार अपने वादे से मुकर गई है, अलग-अलग जिलों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि ' बीते 15 सालों में किसानों को कोई दिक्कत नहीं हुई है,जितनी 14 महीनों में हुई है,' उन्होंने कहा कि 'हम किसानों के साथ है और मामले को विधानसभा में उठाएंगे.' उन्होंने कहा कि 'न तो 25 सौ में धान खरीदी हो रही है और ना ही किसानों को बोनस दिया जा रहा है.'

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details